घाटशिला अनुमंडल का 35वां स्थापना दिवस मना
Advertisement
राष्ट्रपिता व शास्त्री जी को दी गयी श्रद्धांजलि
घाटशिला अनुमंडल का 35वां स्थापना दिवस मना घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को एसडीओ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में अनुमंडल का 35वां स्थापना दिवस मनाया गया. घाटशिला अनुमंडल की स्थापना 2 अक्तूबर 1983 को तत्कालीन उपायुक्त जीएस कंग (आइएएस) ने किया था. अनुमंडल कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. […]
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को एसडीओ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में अनुमंडल का 35वां स्थापना दिवस मनाया गया. घाटशिला अनुमंडल की स्थापना 2 अक्तूबर 1983 को तत्कालीन उपायुक्त जीएस कंग (आइएएस) ने किया था. अनुमंडल कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री सह भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी. एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे, बीडीओ संजय पांडेय, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, दीपक साहा, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास, डॉ रजनी कांत मिश्रा, फकीर चंद्र अग्रवाल, एसएन जैन, काली राम शर्मा, फूलचंद सिंह मुंडा, जयराम उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement