गालूडीह : गांधी जयंती के अवसर पर जेकेएम डिग्री कॉलेज, जेकेएम बीएड कॉलेज, सीएमजेकेएम इंटर कॉलेज और जेकेएम हाई स्कूल ने संयुक्त तत्वावधान में एनएसएस के बैनर तले स्वच्छता अभियान चलाया गया. जेके सेटेलाइट समूह के सचिव यामिनीकांत महतो द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण से अभियान की शुरुआत हुई.
श्री महतो ने गांधी जी के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत बतायी. बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने गांधी जयंती पर स्वच्छता को एक संस्कृति के तौर पर अपनाने की जरूरत बतायी. अभियान के तहत विद्यार्थियों और शिक्षिकों ने गोद लिये गांवों में सफाई अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
मौके पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रमिला मांझी, एचए जितिका महतो, शिक्षक संजू राय, अजीत कुमार पंडा, सान्या सरकार, विश्वजीत महतो, पूनम कर्ण, आशा वर्मा, सोनाली राय, बीएड एवं डीएलएड के छात्र-छात्राएं रामकुमार, आरती कुमारी, हीरालाल, दामू, बबली हांसदा आदि शामिल थे.