बहरागोड़ा : पुलिस ने सोमवार को एक तालाब में तैरते ड्रम को पुलिस ने बरामद किया था. मंगलवार को जांच में पता चला की ड्रम में भरा पाउडर एल्युमिनियम ऑक्साइड है. इसका इस्तेमाल माओवादी करते हैं. आशंका है कि कुमारडुबी के अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालकों के तार नक्सलियों से भी हो सकते हैं.
मंगलवार को झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने पटाखों तथा विस्फोटक सामग्रियों का डिस्पोजल शुरू किया तो ड्रम के अंदर 25 किलोग्राम एल्युमिनियम ऑक्साइड होने का पता चला. संभावना जतायी जा रही है कि कुमारडुबी में वृहत पैमाने पर अवैध पटाखों का निर्माण करने वालों में से किसी के तार नक्सली संगठन से जुड़े हो सकते हैं. कई ग्रामीण भी दबी जुबान से ऐसी बातें कह रहे हैं.