प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड के तिलाबाद गांव स्थित कोलोनी टोला में बीती रात युवक को जहरीले सांप ने डंस लिया, उसकी हालत गंभीर हो गयी. सर्पदंश के लगभग तीन घंटे बाद परिजन रमेश मिर्धा (38) को मसलिया सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार, रमेश जमीन पर सोया था, तभी किसी जहरीले सांप ने उसके हाथ में डंस लिया. सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, उसे बाइक से सीएचसी मसलिया पहुंचाया. फिलहाल रमेश का इलाज दुमका में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि अब उसकी हालत में कुछ सुधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

