संवाददाता, दुमका. शहर में सोमवार को जिला परिषद् के राज्य योजना मद से दुर्गा स्थान के सामने जिला परिषद् की जमीन पर निर्मित बहु-उद्देशीय भवन एवं जिला परिषद् कार्यालय के पश्चिमी छोर पर गांधी मैदान के सामने निर्मित मार्केट कॉम्पलेक्स का उपायुक्त अभिजीत सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा एवं उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया. 75 लाख रुपये की राशि की लागत से दुर्गा स्थान के सामने जिला परिषद् की जमीन पर बहु-उद्देशीय भवन का निर्माण किया गया है, जबकि 89 लाख रुपये की लागत से जिला परिषद् कार्यालय के पश्चिमी छोर पर गांधी मैदान के सामने मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही प्रक्रिया के तहत इन दोनों भवनों की बंदोबस्ती करायी जाएगी और इसे किराये पर दिया जाएगा. इससे जिला परिषद के आंतरिक राजस्व में वृद्धि होगी. इस अवसर पर जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सौरभ सुमन, जिला अभियंता संतोष सुमन मरांडी, सदस्य जयंत जयंती, कनीय अभियंता विलास साहु, नागेंद्र तिवारी, प्रकाश रत्नाकर, जितेंद्र ओझा, डीपीएम अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है