जामा. खेल के क्षेत्र में जामा प्रखंड का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है. झारखंड रग्बी अंडर-15 टीम में जामा की दो बेटियों का चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है. ग्रामीण परिवेश में जहां अक्सर लड़कियों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है और खेलों में अवसर मिलना दुर्लभ होता है, वहीं इस चयन ने साबित किया है कि प्रतिभा अवसर मिलने पर नयी ऊंचाइयों को छू सकती है. चयनित खिलाड़ियों में ढोढ़ली पंचायत के सिमरा गांव की करीना कुमारी पिता रंजीत मिर्धा और मचाडीह गांव की खुशबू कुमारी पिता वीरेंद्र सिंह शामिल हैं. दोनों का चयन अस्मिता जोनल रग्बी लीग 2025 (पूर्वी क्षेत्र) के लिए झारखंड अंडर-15 टीम में किया गया है. उनके चयन को उनके कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास और हिम्मत का परिणाम माना जा रहा है. खेलो रग्बी संस्था पिछले पांच–छह वर्षों से ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है. दुमका रग्बी के सचिव सूरज कुमार यादव ने बताया कि शुरुआत में लड़कियों को मैदान में खेलने की अनुमति अभिभावकों और समाज से मिलना मुश्किल था, लेकिन कोच किशन और टीम के लगातार प्रयासों से आज परिस्थितियां बदल रही हैं और ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य और देश के स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के चयन पर परिजनों, प्रशिक्षकों और क्षेत्रवासियों में उत्साह और गर्व का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

