दुमका. उपराजधानी दुमका के पुसारो के समीप पुराने बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास नगर थाना की पुलिस ने करीब 25 से 30 टन छड़ जब्त किया है. यह कार्रवाई टाटा टिस्कॉन कम्पनी के एरिया सेल्स ऑफिसर रवि मिश्रा की शिकायत पर की गयी है. छड़ की कीमत करीब 24 लाख रुपए बतायी जा रही है. एरिया सेल्स ऑफिसर ने कई तरह की आशंका जताते हुए कहा है कि सभी छड़ में कम्पनी का टैग नहीं लगा हुआ है. जबकि छड़ में कंपनी का नाम है. उन्होंने गलत तरीके से छड़ के खरीद बिक्री की शिकायत को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. सेल्स ऑफिसर ने बताया कि वे जब सत्यता की जांच करने के लिए जीके स्टील के दुकान में पहुंचे तो दुकानदार ने उन्हें बंधक बनाकर कई घंटों तक बिठाए रखा गया. जब उन्होंने कम्पनी के ऑफिसर से बात करायी,तब जाकर छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि ट्रक पहले दुकान में लगी थी. वहां करीब पांच टन छड़ उतारा गया, बाद में वहां से पुसारो छड़ लोड ट्रक को भेज दिया गया. वहां पहुंचने पर पाया कि पुसारो के पास खाली पड़ी जमीन में छड़ को उतारा जा रहा है. छड़ में कम्पनी का कोई टैग नहीं है. सेल्स मैनेजर ने तुरंत नगर थाना की पुलिस से शिकायत की. शिकायत के बाद नगर थाना की पुलिस भी पुसारो स्थित उक्त स्थल पर पहुंची. पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. फिलवक्त कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है