प्रतिनिधि, दुमका कनफेडरेशन ऑफ झारखंड सहोदया दुमका व जामताड़ा के द्वारा सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के प्रशांत मुखर्जी मेमोरियल हॉल में सीबीएसइ की नयी पाठ्यक्रम नीति के तहत इनहाउस टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ सचिव सह कनफेडरेशन आफ झारखंड सहोदया दुमका व जामताड़ा के चेयर पर्सन प्रदीप्त मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत व देवप्रिय मुखर्जी, ट्रेनिंग के लीड रिसोर्स पर्सन बृजेश कुमार शुक्ला एवं को-रिसोर्स पर्सन सह आइटी विभाग अध्यक्ष शब्बीर हुसैन, उप प्राचार्य राजेश झा व रक्षाकर पाल ने किया. रिसोर्स पर्सन ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बेसिक फर्स्ट एड फॉर टीचर्स, चैलेंजिंग इन टीचिंग एंड हाव टू ओवरकम, प्रिपेयरिंग प्रश्न-पत्र इन मोबाइल फोन, इंपोर्टेंस ऑफ कंटेंट मास्टरी बिफोर लेसंस, सेटिंग गूड एग्जांपल्स, प्रेजेंटेशन स्किल्स एवं अन्य विषय पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग दी गयी. इसमें लगभग 70 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. मंच संचालन शिक्षक राजेश कुमार द्वारा किया गया. मौके पर उप प्राचार्य राजेश झा व रक्षाकर पाल, परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद एसटीएनसी रामकृष्ण गोरांय, शिक्षक दीपांकर चक्रवर्ती एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है