9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई दिनों से पड़े हैं तीन लावारिस शव, अब तक नहीं हो सका अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम हाउस स्थित शवगृह में पड़े तीन लावारिस शव का अब तक नगर थाना और नगर परिषद ने अंतिम संस्कार नहीं कराया है. जिस कारण शव ख़राब हो रहा है.

दुमका. दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस स्थित शवगृह में पड़े तीन लावारिस शव का अब तक नगर थाना और नगर परिषद ने अंतिम संस्कार नहीं कराया है. जिस कारण शव ख़राब हो रहा है. इन तीन में दो अज्ञात पुरुष के शव हैं, जबकि एक बंजारन महिला का शव है. बंजारन महिला का शव तीन जनवरी से शवगृह में पोस्टमार्टम कराकर शव की शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है. कायदे से 72 घंटे इंतजार करना था. पर इससे भी ज्यादा समय बीत गया, लेकिन अभी तक तीनों शवों का नगर थाना प्रशासन और नगर परिषद ने शव का अंतिम संस्कार नहीं कराया है. जानकारी के अनुसार दो अज्ञात पुरुष के शव को नगर थाना ने पोस्टमार्टम कराकर शव को शिनाख्त कराने के लिए शवगृह में रखवा दिया है. जब बीते 3 जनवरी को नेशनल स्कूल के पीछे एक बंजारे युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम कराकर शव को सुरक्षित रखवा दिया है. मृतका की पहचान सपना फुलकुमारी के रूप में हुई थी. आरोपी पति टोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित पति के बताये पता पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के नलहटी पुलिस से भी नगर थाना प्रशासन ने जानकारी साझा की. लेकिन नलहटी पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिये हैं. अब तक नलहटी प्रशासन भी काफी प्रयास के बावजूद इस मृतका और आरोपित पति के घरवालों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. विडंबना है कि पोस्टमार्टम हाउस के शवगृह में चार शव रखने की सुविधा है. तीन शव 72 घंटे से ज्यादा समय से रखा हुआ है. शवों के आने के बाद समय सीमा में शवों का अंतिम संस्कार नहीं कराये जाने से बाकी शवों को रखने में काफी दिक्कत होगी. हालांकि अज्ञात शवों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन परिजनों का पता नहीं चल पा रहा है. नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार कराये जाने के लिए एसडीओ को पत्र लिखा गया है. आदेश मिलते ही अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel