प्रतिनिधि, रामगढ़: रामगढ़ बाजार में वर्षों से खराब और जर्जर हालत में पड़ी हाइमास्ट लाइट को सोमवार को प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से हटाकर रामगढ़ थाने में सुरक्षित रखवा दिया गया. हाइमास्ट लाइट का पोल पूरी तरह जर्जर हो चुका था, जिससे गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी. मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हाइमास्ट लाइट को हटवाया. उल्लेखनीय है कि जामा विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक सुनील सोरेन की विधायक निधि से रामगढ़ बाजार में इस हाइमास्ट लाइट का अधिष्ठापन कराया गया था, जो पिछले कई वर्षों से खराब पड़ी थी. शनिवार की मध्य रात्रि के बाद आई तेज आंधी के दौरान यह पोल बीच से आधे से अधिक टूट गया था. पोल के ठीक बगल से 11 हजार किलोवाट की हाई वोल्टेज बिजली की लाइन गुजर रही थी और साथ ही यह क्षेत्र अत्यधिक भीड़भाड़ वाला भी है. ऐसे में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों और दुकानदारों में इसको लेकर भारी भय का माहौल था. अब हाइमास्ट लाइट के पोल को हटाए जाने के बाद बाजार के दुकानदारों और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है