10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुराने सरकारी क्वार्टर से अज्ञात युवक का नग्नावस्था में शव बरामद

नगर थाना क्षेत्र के खुंटाबांध तालाब के सामने टिक विल्ला इलाके की घटना

संवाददाता, दुमका दुमका के नगर थाना क्षेत्र के खुंटाबांध तालाब के सामने टिक विल्ला इलाके में जर्जर सरकारी क्वार्टर के कमरे से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. युवक के शरीर में एक भी कपड़े मौजूद नहीं थे. डेड बॉडी देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत आठ-दस दिन पूर्व हुई है. लोगों ने इसकी चर्चा अगल-बगल की तो बात पुलिस तक पहुंची. पहले नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पीतांबर सिंह खेरवार खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. इधर, फॉरेंसिक जांच टीम भी पहुंच गयी. जांच टीम ने घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया. शव का पोस्टमार्टम कराने भेज दिया. दरअसल, दुमका जिले के खूंटा बांध इलाके में सरकारी अधिकारियों और अन्य कर्मियों के काफी संख्या में सरकारी आवासीय भवन बने हैं, जिसमें कुछ जर्जर हो चुके हैं. वहां कोई नहीं रहते. ऐसे ही जर्जर भवन के आसपास से रहने वाले लोगों को दुर्गंध महसूस हुई तो उन्होंने भवन के अंदर जाकर देखा तो छोटे से कमरे में युवक का शव देखा. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि पुलिस की कोशिश शव की शिनाख्त कराने की है. अगल-बगल के थानों से यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि कहीं कोई गुमशुदगी का मामला तो दर्ज नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि डेड बॉडी के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. उन्होंने इस संभावना से भी इनकार नहीं किया कि युवक की कहीं अन्यत्र हत्या कर दी गयी है. ठिकाने लगाने को उद्देश्य से शव को यहां लाकर रख दिया गया है. भवन के निचले तल में मिला शव, ऊपर में अकेले रह रहे थे डॉक्टर आश्चर्य ही कहा जायेगा कि जिस बदहाल भवन के निचले तल में अज्ञात युवक का इतना पुराना और दुर्गंध कर रहा शव पड़ा था, उसी भवन के ऊपरी तल में चिकित्सक आवासन कर रहे थे. जिस वक्त पुलिस पहुंची, उस वक्त पास में ही डॉक्टर की कार भी पास में खड़ी थी. लोगों को जरा भी जानकारी नहीं थी या अनुमान नहीं था कि झाड़ियों से छिप चुके उपेक्षित भवन में कोई डॉक्टर भी रह रहे होंगे. डाॅक्टर के मुताबिक उनको अहसास भी नहीं था कि इसी बिल्डिंग में किसी का शव पड़ा है. जांच को पहुंचे पुलिस पदाधिकारी भी आश्चर्यचकित थे कि कोई डॉक्टर खंडहर में तब्दील हो चुके इस भवन में कैसे अकेले रह रहा है. शव से निकल रहे दुर्गंध के बावजूद उसे घटना को लेकर जरा भी आभास नहीं था. पुलिस से ही उसे शव पड़े होने की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि यह चिकित्सक कल्याण अस्पताल में सेवा दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel