संवाददाता, दुमका शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित मंदिरों के गांव मलूटी में मंगलवार को प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों की टीम ने दौरा किया. टीम में सिद्धांत कुमार, हिमांशु लाल, नाजिश अंसारी और आनंद शर्मा मौजूद थे. सीओ कपिलदेव ठाकुर व पुलिस भी मौजूद रही. आइएएस अधिकारियों ने पहले मां मौलिक्षा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पूरे गांव में अवस्थित मंदिरों का जायजा लिया. वर्तमान समय में मंदिरों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. अधिकारियों ने कार्य का भी निरीक्षण किया. टेराकोटा पद्धति से बने मंदिरों को देखकर अधिकारी मंत्रमुग्ध हो गये. गौरतलब है कि मंदिरों के गांव मलूटी में कई शताब्दी पूर्व 108 मंदिर और इतने ही तालाब हुआ करते थे. अब सिर्फ 72 मंदिर शेष रह गये हैं. मंदिरों के संरक्षण के लिए सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. धीरे-धीरे मंदिर की मौलिकता वापस आ रही है. झारखंड सरकार के अथक प्रयास के बाद अब यह राज्य के मानचित्र में पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है