7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता ने की फौजदारीनाथ की पूजा – बासुकीनाथ स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर-बासुकिनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने जस्टिस को मोमेंटो और बाबा बासुकिनाथ का चित्र भेंट किया

बासुकिनाथ में जस्टिस संदीप मेहता और उनकी पत्नी सुमन मेहता के तीर्थ पुरोहित पंडित कुंदन पत्रलेख व सहयोगियों ने स्वस्तिवाचन पूर्वक संकल्प कराकर बाबा की विधि विधान से षोडशोपचार पूजा करायी.

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता रविवार को अपनी सहधर्मिणी के साथ बाबा बासुकिनाथ की पूजा-अर्चना के लिए फौजदारी दरबार पहुंचे. इस अवसर पर बासुकिनाथ में जस्टिस संदीप मेहता और उनकी पत्नी सुमन मेहता के तीर्थ पुरोहित पंडित कुंदन पत्रलेख व सहयोगियों ने स्वस्तिवाचन पूर्वक संकल्प कराकर बाबा की विधि विधान से षोडशोपचार पूजा करायी. बाबा बासुकिनाथ के प्रधान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जस्टिस और उनकी सहधर्मिणी को पुरोहितों ने माता पार्वती, माता काली व राजराजेश्वरी पीतांबरा भगवती मां बगलामुखी के मंदिरों में विशेष पूजा करायी. मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, सदस्य कुंदन झा आदि ने जस्टिस संदीप मेहता को मेमेंटो और बाबा बासुकिनाथ का चित्र भेंट की. बासुकिनाथ मंदिर में पूजा के बाद जस्टिस ने वन विभाग के गेस्ट हाउस में क्षणिक विश्राम किया. इस अवसर पर यहां उन्हें गाड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर एडीजे वन- रमेश चंद्र, देवघर जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार, एसडीजेएम मोहित चौधरी, देवघर रजिस्ट्रार प्रतीक कुमार, रवि जैन, एसपी पीतांबर सिंह खैरवार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, डीएलओ दुमका, जरमुंडी के एसडीपीओ अमित कच्छप, डीएसपी देवघर अशोक कुमार, दुमका कोर्ट नजीर प्रमेश, बालेंदु झा, अनिल राय, शैलेंद्र सिंह व राजेश राउत समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel