रामगढ़. जिला स्तरीय स्किल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले उच्च विद्यालय ठाडीहाट-कुसियाम के छात्र अमन सेन और छात्रा साक्षी कुमारी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. साक्षी आतिथ्य एवं पर्यटन की छात्रा हैं, जबकि अमन ऑटोमोटिव ट्रेड के छात्र हैं. दोनों ने जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपने-अपने विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इस उपलब्धि के बाद दोनों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. मंगलवार को विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाध्यापक संतोष सोरेन ने सफलता की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन विद्यालय के लिए गौरव की बात है. उन्होंने छात्रों को पढ़ाई में लगन और अनुशासन बनाये रखने की प्रेरणा दी. वहीं व्यावसायिक शिक्षक सलाम सेठ अंसारी और मुस्ताक आलम ने दोनों छात्रों को बधाई दी. राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

