प्रतिनिधि, बासुकिनाथ एसपी पीतांबर सिंह खेरवार श्रावणी मेले तैयारी को लेकर बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर में श्रद्धालुओं के पूजन व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया. मंदिर, शिवगंगा तट, संस्कार मंडप सहित विभिन्न स्थलों का घूम कर जायजा लिया. कहा मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन के द्वारा पूरा प्रयास होगा कि आनेवाले श्रद्धालुओं को बेहतर तरीके से सुगमतापूर्वक दर्शन पूजन कराया जा सके. सुगमतापूर्वक जलाभिषेक कर घर वापस लौट सकें. इसको लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न आने दें और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इस दौरान बासुकिनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर, शिवगंगा तट का जायजा लिया. पुलिस श्रावणी मेला से पहले सारी व्यवस्था सुदृढ़ करने में जुटी है. मौके पर जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, सारंग बाबा, पिनाक पांडेय, गौतम कुमार, मनोज पंडा, सहायक प्रबंधक सुभाष राव, मदन झा, लखन झा, ब्रजेश झा, मंदिर गार्ड व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है