26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहीं सड़क पर बालू का ढेर, तो कहीं ईंट का अंबार, नाली से उठाया गया कचरा भी सड़क पर दिखा पसरा

डीसी ने देखी थाना रोड से गांधी मैदान तक की भयावह स्थिति, नगर प्रशासक पूरी टीम लेकर पहुंचे, लोगों पर भी लगाया गया जुर्माना

संवाददाता, दुमका. दुमका की सड़कों का अतिक्रमण लोग अपने-अपने तरीके से जमकर कर रहे हैं. इससे परेशानी लोगों को आवाजाही में खूब हो रही है. सोमवार को खुद डीसी अभिजीत सिन्हा, जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा व उपाध्यक्ष सुधीर मंडल की गाड़ियां थाना रोड में इन्हीं कारणों से जाम में फंस गयी. डीसी के अंगरक्षक ने खड़े ट्रक और कुछ ई-रिक्शा को हटवाकर वाहनों का परिचालन थोड़ा दुरुस्त कराया, तब गाड़ियां निकल सकी. इस दौरान डीसी श्री सिन्हा ने पाया कि होटल सोना से लेकर नगर थाना तक कई जगहों पर नाली की सफाई कराने के बाद स्लैब से लेकर कचरा उठाकर जैसे-तैसे रख दिया गया है. वहीं सड़क के दूसरे किनारे पर भोजपुर होटल व सिटी कार्ट सहित कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने ईंट के ढेर भी सड़क व फुटपाथ का अतिक्रमण कर रखवा दिया है. डीसी के वहां से गुजरते ही फोन पर मिले निर्देश के बाद नगर परिषद के प्रशासक शीतांशु खालको, नगर थाना के थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद भी दल-बल के साथ पहुंचे. जहां सड़क पर सामान व निर्माण सामग्री रखवाने वाले अतिक्रमणकारियों को अविलंब अतिक्रमण हटाने को कहा गया. नहीं हटाने पर आर्थिक दंड लगाने की चेतावनी दी गयी. वहीं जिला परिषद के बगल में पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के पास बालू का टीला खड़ी कर आधी सड़क पर आवाजाही ठप करा देने वाले जिला परिषद के संवेदक को भी कड़ी फटकार लगायी गयी. उन्हें भी कल तक बालू के ढेर को सड़क से हटवा लेने को कहा गया. इस कार्रवाई के दौरान सिटी मैनेजर सुमित प्रशांत सोरेन भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel