12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज होगा सारजोम बेड़ा फुटबाॅल चैंपियनशिप का आगाज

विजेता को पांच लाख व उपविजेता को मिलेंगे चार लाख के पुरस्कार

दुमका. उपराजधानी दुमका में फुटबाॅल के सबसे बड़े टूर्नामेंट सारजोम बेडा फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का आगाज सात फरवरी से बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में होगा. तीन दिवसीय चैंपियनशिप में अलग-अलग राज्यों से कुल 16 टीमें भाग लेंगी. नौ फरवरी को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जायेगा. गौरतलब है कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच के बीच रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा.टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्राफी के अलावा नकद पुरस्कार के तौर पर पांच लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे, जबकि उपविजेता टीम को ट्राफी के अलावा चार लाख रुपये का नकद ईनाम, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहनेवाली टीमों को पुरस्कार के तौर पर 1-1 लाख रुपये दिये जायेंगे. मैन ऑफ द सीरीज 25 हजार, बेस्ट गोलकीपर-6000, उच्च स्कोरर को 6000, मैन ऑफ द मैच फाइनल-3000 का पुरस्कार दिया जायेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सोरेन ने बताया कि उद्घाटन समारोह में सांसद नलिन सोरेन, जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी उपस्थित रहेंगे. सफल आयोजन में अध्यक्ष ब्रह्मदेव सोरेन, उपाध्यक्ष पीटर टुडू, सचिव राजेश सोरेन, सह-सचिव राहुल मुंशी टुडू व विनय बास्की, कोषाध्यक्ष-अमर हेंब्रम व ग्लैडसन सोरेन, मीडिया प्रभारी जुनस मरांडी लगे हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच बीएसके कॉलेज बरहरवा साहिबगंज और ऐसी ब्लैक टेल्को जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा. इसमें राउरकेला, दुर्गापुर, भुवनेश्वर, दक्षिण दिनाजपुर गंगारामपुर, छत्तीसगढ़, वीरभूम, बोकारो, रांची, पाकुड, हजारीबाग आदि की टीमें भाग ले रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel