प्रतिनिधि, ,रानीश्वर थाना क्षेत्र के रानीश्वर-सिउड़ी भाया आमजोड़ा पथ पर पड़िहारपुर एकतला मोड़ के समीप टोटो व बाइक आमने-सामने टकरा गये. घटना में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गये, जबकि टोटो व बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डाॅ आजाद शेखर पंडित ने घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. थाना क्षेत्र के ढोड्डा निवासी 24 वर्षीय रघुनाथ दलुई अपनी 19 वर्षीय पत्नी वर्षा दलुई के साथ सिउड़ी आ रहा था. टोटो चालक रानीश्वर आ रहा था. एकतला की ओर अचानक टोटो मोड़ देने बाइक सवार टोटो से जा टकराये. दुर्घटना के बाद दोनों लहुलूहान स्थिति में सड़क पर पड़ तड़प रहे थे. घटना के बाद टोटो चालक भाग निकला. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर टोटो व बाइक को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है