प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जियापानी डाउन में सरिया लदा एक एलपी ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. चालक प्रदीप महतो और खलासी सुरक्षित हैं. चालक ने बताया कि वह आसनसोल से रायगंज जा रहा था. जियापानी डाउन में ट्रक पर उन्होंने नियंत्रण खो दिया. ट्रक की गति इतनी तेज थी कि सड़क किनारे कई पेड़ को तोड़ते हुए बिजली के पोल को भी तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद एसआइ भरतभूषण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है