रानीश्वर. प्रखंड क्षेत्र में बिजली की स्थिति चरमरा गयी है. रात में लोड शेडिंग और दिन में भी दिनभर बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ता परेशान हैं. सोमवार को दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रही. जानकारी के अनुसार ऊपर से ही बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं को दिनभर बिजली नहीं मिली. इससे बिजली से संचालित होने वाले सभी घरेलू उपकरण बंद रहे. वहीं जलापूर्ति भी ठप रही. धानभाषा व सादीपुर दोनों विद्युत सबस्टेशन के फीडरों में बिजली आपूर्ति ठप रही. बिजली के अभाव में अस्पताल व सरकारी कार्यालयों में कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ी. कब तक बिजली की स्थिति सुधरेगी, यह बताने वाला भी कोई नहीं है. बिजली की स्थिति में सुधार को लेकर स्थानीय लोग भी अब आंदोलन करने के मूड में नहीं हैं. क्योंकि बिजली की मांग को लेकर इसके पहले स्थानीय लोगों द्वारा दो-दो बार आंदोलन किए जाने से उन लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता भी चुप्पी साधे हुए हैं. बिजली की कटौती से बाजारों में छोटे-छोटे व्यवसायी भी प्रभावित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है