8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्त भारत अभियान के तहत चित्रकला व वाद-विवाद का आयोजन

जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

दुमका कोर्ट. पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष सुधांशु कुमार शशि के निर्देशानुसार नशामुक्ति जागरूकता साप्ताहिक अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता फैलाने और युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निबंध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, स्लोगन लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस कड़ी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जामा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुमका में आवासीय छात्राओं के बीच निबंध लेखन, स्लोगन तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. छात्राओं ने नशामुक्त समाज को लेकर अपने विचारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. डालसा के सचिव उत्तम सागर राणा ने कहा कि नशे से दूर रहकर छात्र-छात्राएं अपने मित्रों और समाज के लिए आदर्श बन सकते हैं. उनका सकारात्मक व्यवहार दूसरों को भी प्रेरित करता है. उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार, पड़ोस और मित्रों को नशे से होने वाले स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक नुकसान के प्रति जागरूक करें. उन्होंने यह भी कहा कि आज के डिजिटल युग में छात्र-छात्राएं वीडियो, ब्लॉग, रील्स और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से युवाओं तक नशामुक्ति का संदेश तेजी से पहुंचा सकते हैं. यदि विद्यार्थी जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय बनें, तो नशा मुक्त भारत का सपना अवश्य साकार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel