NCST Notice: संजीत मंडल-झारखंड के दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड में आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (National Commission for Scheduled Tribes) ने गंभीरता से लिया है. आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा के निर्देश पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दुमका जिला प्रशासन को नोटिस जारी किया गया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के उपसचिव योगेंद्र पी यादव ने दुमका उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को सात दिनों के भीतर अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. तय समय में रिपोर्ट नहीं मिलने पर अधिकारियों को समन जारी किया जाएगा.
25 अगस्त की रात की है घटना
यह वारदात 25 अगस्त की देर रात काठीकुंड थाना क्षेत्र में हुई थी. पांच युवकों ने एक नाबालिग पहाड़िया किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता के परिवार द्वारा 27 अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
घटना के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के उपसचिव योगेंद्र पी यादव ने दुमका उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को सात दिनों के भीतर अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.
जवाब नहीं मिलने पर जारी होगा समन
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने साफ कहा है कि निर्धारित अवधि में रिपोर्ट नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों को समन जारी किया जाएगा. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले की निगरानी कर रहा है और दोषियों के विरुद्ध शीघ्र और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपेक्षा राज्य प्रशासन से करता है, ताकि पीड़िता को न्याय मिले और समाज में भयमुक्त वातावरण कायम हो.
ये भी पढ़ें: Road Accident Death: झारखंड में सड़कों पर दौड़ रही मौत, जुलाई में 280 लोगों ने तोड़ा दम, रांची में सर्वाधिक 39

