16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident Death: झारखंड में सड़कों पर दौड़ रही मौत, जुलाई में 280 लोगों ने तोड़ा दम, रांची में सर्वाधिक 39

Road Accident Death: झारखंड की सड़कों पर मौत दौड़ रही है. सिर्फ जुलाई 2025 में 280 लोगों ने सड़क हादसों में दम तोड़ दिया. रांची में सर्वाधिक 39 लोगों की जान चली गयी. सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किए जाने के बाद भी लोग जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और नशे में गाड़ियां चला रहे हैं. इससे सड़क दुर्घटना में मौत थम नहीं रही है.

Road Accident Death: रांची-सड़क सुरक्षा जागरूकता के तमाम प्रयास के बावजूद सड़क हादसों में मौत थम नहीं रही है. जुलाई 2025 में झारखंड में सड़क हादसों में 280 लोगों की मौत हो गयी. इनमें सर्वाधिक रांची में 39 लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस लगातार बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, तेज रफ्तार, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेती है. इसके बाद भी लोग सड़क पर सुरक्षित नहीं चल रहे हैं. इसका खामियाजा दूसरों को भी भुगतना पड़ रहा है.

रांची में सर्वाधिक 39 लोगों की मौत


जुलाई-2025 में झारखंड में सड़क दुर्घटना में कुल 280 लोगों की मौत हो गयी. इनमें मुख्य रूप से रांची जिले में सर्वाधिक 39, हजारीबाग में 28, सरायकेला में 26, दुमका में 21 और गिरिडीह में 19 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी आईजी अभियान डॉ माइकल राज एस ने शुक्रवार को दी.

बिना हेलमेट 121950 वाहन चालकों पर एक्शन

  • बिना हेलमेट-1,21,950 दोपहिया वाहन चालकों पर एक्शन
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस-2499 वाहन चालकों पर कार्रवाई
  • तेज रफ्तार वाहन चालक-2515 पर एक्शन
  • नशे में वाहन चलाने वाले-185 वाहन चालकों पर कार्रवाई
  • लाल संकेत (रेड सिग्नल) पार करने वाले 1776 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी.
  • वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले 276 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी.
  • गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 220 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी.
  • क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले 536 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी.
  • सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 585 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी.
  • दो पहिया वाहन पर पीछे बैठे यात्री द्वारा हेलमेट नहीं पहनने के कारण 2093 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी.

ये भी पढे़ं: कल्पना संग दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने घोड़ाबांधा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, दी श्रद्धांजलि

सड़क सुरक्षा का ये है उद्देश्य


सड़क दुर्घटनाओं की संख्या एवं मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से झारखंड में एक्शन लिया जा रहा है. इसके तहत सड़क सुरक्षा अभियान, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, जागरूकता अभियान (स्कूल, कॉलेज, शहर-बाजार में) एवं दुर्घटना आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है.

सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे मुख्य कार्य


मासिक सड़क दुर्घटना आंकड़ों का संग्रहण एवं विश्लेषण करना, जागरूकता फैलाना, First Aid Kit, GPS Map Camera Lite App का उपयोग, Black Spots की पहचान और सुधार, MV-I, MV-II के तहत कार्रवाई, Supreme Court Road Safety Committee के निर्देशों का पालन, eDAR/iRAD प्लेटफॉर्म पर कार्य किया जा रहा है.

जागरूकता के साथ पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण

  • जुलाई 2025 में जागरूकता अभियान के तहत कुल 94,823 लोगों को जागरूक किया गया.
  • 267 पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को First Aid Kit का प्रशिक्षण दिया गया.
  • 288 पुलिस अधिकारियों/कर्मियों के मोबाइल में GPS Map Camera Lite App इंस्टॉल किया गया.
  • 1284 पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को eDAR/iRAD का प्रशिक्षण दिया गया.

ये भी पढे़ं: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत 10 आरोपी दोषी करार, CBI की विशेष अदालत से एक आरोपी बरी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel