रामगढ़. रामगढ़ तथा सरैयाहाट प्रखंड के सभी गांवों में रविवार की सुबह दस बजे से शाम के साढ़े पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इसके कारण दोनों ही प्रखंडों के विद्युत उपभोक्ता परेशान रहे. उमस भरी गर्मी में दिन भर की बिजली कटौती ने आम लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नितीश कुमार के अनुसार बिजली आपूर्ति की ये कटौती अभी दो दिन और जारी रहेगी. कनीय अभियन्ता के अनुसार रामगढ़ तथा सरैयाहाट में 33 किलोवाट के विद्युत संचरण लाइन में विभाग द्वारा आवश्यक रख-रखाव तथा मरम्मत कार्य कराए जा रहे हैं. ये कार्य तीन दिनों तक चलेगा. जिसके कारण सरैयाहाट प्रखंड के 33/11 केवी के विद्युत उपकेंद्र सरैयाहाट तथा दिग्घी एवं रामगढ़ प्रखंड के 33/11 केवी के विद्युत उपकेंद्र रामगढ़ तथा मधुवन एवं 33/11 केवी के विद्युत उपकेंद्र साधुडीह से सम्बद्ध गांवों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 से 5:30 बजे शाम तक बाधित रहेगी. ऐसी भीषण गर्मी में विभाग द्वारा कराया जा रहे मेंटेनेंस कार्यों के कारण विद्युत आपूर्ति में दिन भर की कटौती ने ग्रामीणों की परेशानी को पूरी तरह से बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है