दुमका. उपराजधानी दुमका में होली की मस्ती छाने लगी है. विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किये जाने का जहां सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं इवेंट करानेवाली संस्थाएं भी अलग-अलग जगहों पर आयोजन की तैयारी कर रही हैं. रविवार को रौनियार वैश्य परिषद की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन यज्ञ मैदान में किया गया, जहां बड़ी संख्या में रौनियार समाज के महिला-पुरुष, बड़े-बुजुर्ग व बच्चों ने खूब अबीर-गुलाल लगाये. होली गीत पर नाच गाकर मस्ती की. समारोह में समाज के प्रमुख शख्सियत रांची से आये भीम प्रसाद मुख्य अतिथि तथा सुखदेव प्रसाद साहू विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. शुरुआत फूलों की होली से हुई. बाद में होली के गीत गाये गये. सामाजिक एकजुटता प्रदर्शित कर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया. वहीं लजीज पकवान का आनंद लिया. आयोजन में जिलाध्यक्ष प्रकाश प्रसाद की अहम भूमिका रही. उन्होंने अपने संदेश में सभी को होली की शुभकामनाएं दी. कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधकर रखने के लिए परिषद का ऐसा प्रयास अनवरत जारी रहेगा. मौके पर बिरेंद्र प्रसाद साह, सुभाष गुप्ता, मनोज कुमार साह, राजेंद्र प्रसाद साह, जितेंद्र साह, महेंद्र साह, रामजी साह, भानू साह, पूनम साह, सिम्पल साह, निर्मला कुमारी, रजनी कुमारी, श्याम सुंदर साह, गोपाल प्रसाद साह, नरेंद्र प्रसाद साह, पूजा देवी, रिंकी देवी, पुष्पा देवी, रीना देवी, किरण साह, रेश्मी देवी, पूनम देवी, ऋषभ कुमार आदि मौजूद थे. कलवार महासभा ने भी आयोजित किया मिलन समारोह दुमका. जिला परिषद डाकबंगला परिसर में अवस्थित पार्वती बाटिका में कलवार महासभा के द्वारा भी होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान लोगों ने हर्बल अबीर-गुलाल लगाये और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. लोगों ने होली के गीत भी गाये और समाज के अभिभावकों को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, सचिव संतोष कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, कोषाध्यक्ष गणेश जायसवाल, उत्तम चौधरी, अभिषेक चौधरी, सतीश जायसवाल, भवेश जायसवाल, चंद्रशेखर जायसवाल, प्रभुचंद जायसवाल, सेवानिवृत डीएसपी अनिल कुमार चौधरी, शिक्षक कृष्ण कुमार जायसवाल, अधिवक्ता सुनील कुमार जायसवाल, समाजसेवी रंजीत जायसवाल, गायत्री जायसवाल, अजय जायसवाल आदि मौजूद थे. समाजसेवी कृष्ण कुमार जायसवाल ने कलवार महासभा का जल्द रजिस्ट्रेशन कराने का सुझाव दिया. आश्वस्त किया कि वे महासभा को सामाजिक कार्य के लिए अपेक्षित भूखंड उपलब्ध कराने की पहल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है