राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अपर समाहर्ता ने की बैठक, कहा प्रतिनिधि,रामगढ़ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजीव कुमार की अध्यक्षता विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को बैठक हुई. इसमें अधिकारियों ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रपत्र 6,7 तथा 8 की जानकारी दी. क्षेत्र में स्वच्छ व स्वस्थ मतदाता सूची के निर्माण के लिए आवश्यक जागरुकता फैलाते हुए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मतदाता सूची में जोड़ने, मृत और स्थानांतरित वोटरों को सूची से विलोपित करने तथा गलत प्रविष्टि वाले वोटरों की प्रविष्टि में सुधार करने हेतु राजनीतिक कार्यकर्ताओं से आम लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया. अधिकारियों ने सही मतदाता सूची के महत्व और उपयोगिता के विषय में भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की. जेएमएम प्रखंड इकाई सचिव नंदलाल राउत ने बूथ 81 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुहोदुहो को बूथ 80 धोबनी के साथ जोड़ने का अनुरोध किया. बताया कि इस अनुभाग के वोटरों के लिए बूथ 80 उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबनी नजदीक है, जबकि बूथ 81 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुहोदुहो की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है. बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने जांच के बाद नियम संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया. भाजपा मंडल अध्यक्ष नवल किशोर मांझी ने कहा कि बूथ 20 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सेजा पहाड़ी के अनुभाग पंडुआ की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है. इस कारण वोटरों को मतदान में असुविधा होती है. उन्होंने पंडुआ गांव को सेजा पहाडी के मतदान केंद्र से हटा कर इसे बूथ 18 उत्क्रमित उच्च विद्यालय छोटी रन बहियार या मतदान केंद्र संख्या 19 लौढिया से जोड़ने का अनुरोध किया. कांग्रेस के दीपक अग्रवाल ने मतदान केंद्र संख्या 103 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बसडीहा पूरब पश्चिम के अनुभाग जाडी को धोबा पंचायत अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 97 प्राथमिक विद्यालय कुशमाहा -बदरा के साथ जोड़ने की मांग की.उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र संख्या 103 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बसडीहा तक पहुंचने के लिए जाडी के वोटरों को लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. अधिकारियों ने सभी मामलों में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया. बैठक में भाजपा के नवल किशोर मांझी, महेंद्र मंडल, झामुमो के शिवलाल मरांडी, नंदलाल राउत, जामा प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, सचिव सतार खां, आजसू के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार मांझी, कांग्रेस के संजय राय तथा दीपक अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

