बासुकिनाथ. बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि पर भव्य श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया. बाबा बासुकिनाथ सेवक संघ भागलपुर के भक्तों द्वारा लगातार नौवें वर्ष बाबा फौजदारीनाथ का भव्य श्रृंगार का आयोजन हुआ. इस मौके पर विभिन्न जगहों से आए बाबा बासुकिनाथ सेवक संघ के शिव शिष्यों ने भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार कराया. बासुकिनाथ मंदिर के प्रवीण पांडेय सहित 11 सदस्यीय पंडितों के दल द्वारा सरकारी पुजारी की अगुवाई में भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, बंगलामुखी की भव्य पूजा-अर्चना व श्रृंगार पूजा करवायी गयी. भक्तों द्वारा भोलेनाथ को दूध, गंगाजल, गन्ना रस, दही, शुद्ध घी, मधु से निर्मित पंचामृत से स्नान कराया गया. भोलेनाथ को अबीर, भांग, गांजा, गुलाब जल, सुगंधित तेल एवं इत्र, पान, सुपारी, जनेऊ, चंदन, भस्म के अलावा पुष्प निर्मित जटा, नाग, पगड़ी, पंचमुखी नाग चढ़ाया गया एवं स्वादिष्ट छप्पन भोग मिष्ठान का भोग लगाया गया. इस दरमियान बासुकीनाथ मंदिर हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान होता रहा.
जामधारा में सामूहिक भोज का किया आयोजन :
जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर जामधारा गांव से सटे पहाड़ी में स्थित बाबा योगेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में सामूहिक भंडारा का आयोजन किया गया. बाबा बासुकिनाथ सेवा मंडल लिलुवा हावड़ा के तत्वावधान में आसपास के गांवों के ग्रामीणों को पूड़ी, सब्जी, बुंदिया खिलाया गया. इसके पूर्व मंडल के सदस्यों ने योगेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना भी की. बता दें कि मंडल द्वारा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल यंत्र भी लगाया गया है. इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सहित सेवा मंडल के सत्यनारायण गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मोहनलाल सिंघल, गोपाल कृष्ण धानुका, अखिलेश्वर सिंह, सतन बाबा, गोपाल कुमार, मिथिलेश कुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है