मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ाचापुड़िया में हुई घटना प्रतिनिधि, दलाही मसलिया थाना क्षेत्र के मसानजोर पंचायत अंतर्गत बड़ाचापुड़िया में रविवार रात 32 वर्षीय युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुबह उठने में देर हुई तो घरवालों ने उठाने के लिए आवाज दिया, जब इसके बाद वह नहीं उठी तो दरवाजा खोला गया. देखा जहां कि जयललिता सोरेन फांसी के फंदे पर लटकी थी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पैतृक घर मसलिया की सुग्गापहाड़ी पंचायत के बेहराबांक गांव है, जिसे बचपन में ही बड़ा चापुड़िया निवासी नि:संतान दंपती गोविंद हेंब्रम व पत्नी सेवानिवृत्त एएनएम चुड़की सोरेन ने गोद लिया था. जयललिता सोरेन छह बहन व एक भाई में चौथे नंबर पर थी. युवती का इकलौता भाई राजकिशोर सोरेन व भाभी मीणा हांसदा भी बड़ा चापुड़िया गांव आते-जाते रहते थे. वह शिवपहाड़ में भाड़े के कमरे में रहकर जेपीएससी की तैयारी कर रही थी. वह विगत शाम को ही बड़ा चापुड़िया अपने गांव आयी थी, उनसे मिलने उनके भाई व भाभी भी पहुंची थे. गोद लेनेवाले गोविंद हेंब्रम ने बताया कि उनका विवाह मसलिया के कठलिया निवासी अरुण हांसदा से तय हुई थी. शादी होने के पूर्व दोनों के संबंधों में दरार आ गयी. लेकिन दोनों में ह्वाट्सएप के माध्यम से चेटिंग व वार्तालाप होते रहा. मृतका की भाभी मीणा हांसदा के अनुसार मृतका रात में झुंझलाते हुए कुछ फोटो व डाटा डिलीट कर रही थी. सुबह जब देखा तो दर्जनों सुसाइड नोट मिला. इसमें अरुण हांसदा के नाम का जिक्र था. थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति पहुंचे तथा घटना की छानबीन की. कहा कि अभी अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम के लिए शव को दुमका भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फ़ोटो/ बयान लेते पुलिस पदाधिकारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है