सरैयाहाट. प्लस टू आरके हाई स्कूल सरैयाहाट में बुधवार को प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विद्यालय संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए और छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर गंभीरता से चर्चा की गई. प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों को 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि 75% से कम उपस्थिति वाले छात्र पंजीयन और परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे. इसके अलावा छात्रों को नियमित रूप से लंच बॉक्स लेकर विद्यालय आने, पेन कार्ड बनवाने तथा अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए. अभिभावकों से कहा गया कि वे अपने बच्चों की कॉपियां नियमित जांचें ताकि उनकी पढ़ाई की अद्यतन स्थिति का पता चलता रहे. बैठक में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने भी अपने-अपने विचार रखे. बैठक में नरेश मंडल, नंदलाल यादव, उदय दत्ता, रामप्रसाद महामारिक, राजीव झा, जिप सदस्य बालमुकुंद यादव, भागवत रविदास, संजय मंडल, संजय यादव, पिंकी देवी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. विद्यालय की ओर से कुलदीप कुमार, शशि कुमार, मुन्ना कुमार शर्मा, रश्मी शर्मा, मैरी मरांडी, उमा कुमारी, गुलाम रशुल, नवनीता सोरेन, मुकेश रविरंजन, परमानंद यादव, क्रिस्टीना आश्रिता मुर्मू, प्रोमिला किस्कू, प्रमोद कुमार दास, शिव हरि शिवाशीष, ध्रुव कुमार, गुलजार आलम, प्रीतम कुमार, निशु कुमार, रीना एक्का, पंकज मिश्रा और नीलम झा समेत कई शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

