प्रतिनिधि, जामा: जामा प्रखंड के बेदिया पंचायत स्थित चुटोनाथ मंदिर में वार्षिक चड़क पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस पूजा में भक्तगण रात्रि जागरण करते हैं और जलते हुए अंगारों पर चलकर अपनी आस्था प्रदर्शित करते हैं. सोमवार को आस-पास के गांवों से भक्तों का आना शुरू हो गया है. वे रात भर मंदिर में ही रहेंगे. कई भक्तगण निष्ठा से जागरण में शामिल हो रहे हैं. मंगलवार सुबह एकाह बलि पूजा होगी. सोमवार देर रात, पुजारी और भक्त विधि-विधान से उपवास रखकर अंगारों और काँटों पर चलते हैं तथा आश्चर्यजनक कारनामे करते हैं, जिसे बाबा की आस्था कहा जाता है. इसी तरह की पूजा चोरकट्टा (खटंगी पंचायत), बसकिया (आसनसोल कुरवा पंचायत), और नोखिला (सिकटिया पंचायत) गांवों में भी धूमधाम से मनाई जाती है. जामा पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है