23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका ने रामगढ़ से व जामताड़ा ने पाकुड़ से जीते मुकाबले

बालिकाओं के मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने टाटा स्टील को 19-06 से, जेबीए ने सरायकेला को 34-05 से, जामताड़ा ने रामगढ़ को 17-09 से, जैप-1 ने गिरिडीह को 20-00 से, बीएआर ने रामगढ़ को 39-09 से तथा पूर्वी सिंहभूम ने जामताड़ा को 45-06 से परास्त किया है.

25वीं राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता संवाददाता, दुमका दुमका के सिदो कान्हू इनडोर स्टेडियम में चल रहे 25वीं राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लगभग दो दर्जन मुकाबले देर शाम तक आयोजित हो चुके थे. प्रमुख मुकाबले में सरायकेला के बालकों की टीम ने गिरिडीह को 20-00 से, धनबाद के बालकों ने टाटा स्टीम की टीम को 43-40 से, पश्चिम सिंहभूम की टीम ने देवघर को 35-16 से, दुमका ने रामगढ़ को 40-22 से, एचबीए ने धनबाद को 45-32 से, बीएसए ने जेबीए को 55-42 से करारी शिकस्त दी है. बहीं बालिकाओं के मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने टाटा स्टील को 19-06 से, जेबीए ने सरायकेला को 34-05 से, जामताड़ा ने रामगढ़ को 17-09 से, जैप-1 ने गिरिडीह को 20-00 से, बीएआर ने रामगढ़ को 39-09 से तथा पूर्वी सिंहभूम ने जामताड़ा को 45-06 से परास्त किया है. उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में जहां बालक वर्ग के कुल 17 टीमों ने भाग लिया है. वहीं बालिका वर्ग में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं. बता दें कि टूर्नामेंट बास्केटबॉल एसोसिएशन दुमका के द्वारा करायी जा रही है. प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होना है. आयोजन में सचिव दाउद अली के अलावा कोषाध्यक्ष अमित कुमार, तैराकी संघ के सचिव सुमन कुमार, शारीरिक शिक्षक दीपांकर कुमार मंडल, मनोज घोष, देवाशीष गुहा आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel