25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुण्यतिथि पर दुमकावासियों ने धरती आबा भगवान बिरसा को किया नमन

बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसे ''उलगुलान'' के नाम से जाना जाता है.

संवाददाता, दुमका. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारियों, सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. एसपी महिला कॉलेज के सामने भगवान बिरसा मुंडा की आवक्ष प्रतिमा पर उपायु़क्त अभिजीत सिन्हा ने श्रद्धापुष्प अर्पित किया तथा उनके त्याग-संघर्ष व बलिदान काे याद किया. वहीं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की ज़िला समिति दुमका द्वारा माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला संगठन सचिव रवि यादव ने की. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक आदिवासी धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसे ””उलगुलान”” के नाम से जाना जाता है. इसलिए उन्हें ””धरती आबा”” भी कहा जाता है. इस मौके पर ज़िला प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी, शिवेंदु चक्रवर्ती, सैयद हुसैन सनवर, पराक्रम शर्मा, अजय पाठक, पेंटल, मधु अली ख़ान, सोनू शेख़, कुमार सानू, इंदु चौबे, अर्चना सिंह, कृष्णा देवी, रंजू तिवारी, ज़रीना बीबी, शिल्पा रक्षित, अर्चना झा इत्यादि समेत दर्ज़नों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं भारतीय जनता पार्टी, दुमका जिला इकाई द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने माल्यार्पण कर उनके त्याग, तप और बलिदान को नमन किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा हमारे लिए एक योद्धा नहीं, एक चेतना हैं. उन्होंने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध उलगुलान कर न केवल स्वाभिमान की अलख जगायी, बल्कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए पूरे आदिवासी समाज को एक सूत्र में पिरो दिया था. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, जिला उपाध्यक्ष मार्शल ऋषिराज टुडू, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, बबलू मंडल, बिमल मरांडी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपेश मंडल, ओम केसरी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीधर दास, दीप्तांशु कोचगवे, दिनेश सिंह, अमन राज, बीरेंद्र मरांडी, कुश कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. छात्र चेतना संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा द्वारा भी श्रद्धापुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष राकेश, जिला छात्रा प्रमुख मालोती टुडू, फिलोमीना मरांडी, आर्यन केसरी, सुधांशु केसरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel