मसलिया. पीएमश्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनआंदोलन के तहत छात्राओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ मो अजफर हसनैन, एसपी महिला कॉलेज के प्रोफेसर डॉ हनीफ, थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति, एसबीआइ के फील्ड मैनेजर सौरभ अलंक, जेआरजीबी के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ कौशल कुमार,वार्डन मेरी आशा खलखो, बैंक कर्मी मलय कुमार यादव आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जो व्यक्ति कम समय में अधिक धन कमाने के लालच मे पड़ते हैं. वह साइबर ठगी के शिकार बन जाते हैं. कहा आज टेक्नोलॉजी का जमाना है. साइबर ठग इसमें पीछे नहीं हैं. नये तरीके से पैसे को उड़ाने में माहिर हैं. लोग भले हो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. पर इसका उपयोग की सही तरीके से नहीं जानते हैं. इसका फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं. कहा लालच में न पड़े. अनजान व्यक्तियों को मोबाइल नंबर नहीं दें. अधिक समय तक अनजान व्यक्ति के साथ बात नहीं करें. छात्राओं ने पूछा कि शॉपिंग के दौरान मॉल में मोबाइल नंबर मांगा जाता हैं, क्या देना चाहिए. एक्सपर्ट द्वारा कहा कि मॉल में किसी को मोबाइल नंबर नहीं देना चाहिए. वहां से भी साइबर अपराधी अपना काम कर सकते हैं. दिन प्रतिदिन क्षेत्र में साइबर अपराधी अपना जाल बिछा रहे हैं. शिकार करने की नये-नये तरीके अपनाएं जा रहे हैं. पहले तो बैंक मैनेजर कहकर फोन करते थे. अभी तो लिंक, एप्लीकेशन एवं कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिये साइबर अपराधी लोगों को शिकार बना रहे है. मसलिया क्षेत्र भी अछूता नहीं है. क्या कहते हैं एक्सपर्ट प्रभात खबर का कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा. क्षेत्र में ऐसे कई लोग हैं, जिनको साइबर अपराधी किस तरीके से ठगी करते है, किस तरह ओटीपी शेयर करने को कहते हैं, उसका शिकार होने के बाद लोग कैसे पछताते हैं. कार्यक्रम के माध्यम से इसका बहुत अच्छा लाभ मिला. यहां उपस्थित बच्चियां किसी की बहन हैं, तो किसी की बेटी हैं. अपने घरों तक मैसेज को ले जायेगी. ताकि लाभ मिले. डॉ हनीफ, एसपी महिला कॉलेज ,अंग्रेजी विभाग कॉन्फेंस कॉल के जरिये आज साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाते है. सामान्य बातचीत के दौरान ही मोबाइल हैक कर लिए जाते हैं. आप साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं. साइबर अपराध टेक्नोलॉजी से संबंधित अपराध हैं. साइबर अपराध से संबंधित कोई भी जानकारी व शिकायत 1930 पर कॉल कर बता सकते हैं. साइबर ठगों का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से अगले को क्षति पहुंचाना है. मो अजफर हसनैन, बीडीओ देश में साइबर अपराधी के नाम से जाना जाने वाला करमाटाड़ गांव बगल जामताड़ा जिले में स्थित है. साइबर अपराध को लेकर चर्चित गांवों में एक है. यहां के बच्चे बच्चे साइबर से पैसा उड़ाने की तकनीक जानते हैं. झांसे में आकर कभी आधार, बैंक खाते या ओटीपी न दें. परिजनों को भी समझायें कि ऐसे काल पर जानकारी देने पर खाता से जमा पूंजी मिनटों में उड़ाया जा सकता है. वेबसाइट से मोबाइल नंबर का उपयोग करने से भी फंस सकते हैं. जागरूक बन कर साइबर ठगी से बचें. धनंजय कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी प्रभात खबर द्वारा आयोजित साइबर जागरूकता परिचर्चा में छात्राओं के बीच साइबर अपराध से संबंधित कई अहम जानकारी साझा किए गये हैं. बच्चियों के कई प्रश्नों का जवाब दिया गया. साइबर ठग आज नये नये तकनीक का उपयोग कर रहे हैं. ताकि लोगों को समझ में नहीं आये कि वे साइबर ठग हैं. सीधे-सादे लोगों को खास कर वे अपना शिकार बनते है. स्मार्ट फोन चलाने वाले सावधान रहें. सौरभ अलंक, फील्ड मैनेजर, एसबीआई प्रभात खबर अखबार नहीं आंदोलन जुड़ा है. यह अखबार सामाजिक सरोकार को लेकर अपना दायित्व निभाता रहा है. प्रभात नाम ही काफी है, प्र से प्रसन्नता भ से भयमुक्त एवं त से तनाव मुक्त रहना चाहिए. साइबर अपराध से बचना चाहते हों तो, जागरूक बनें. स्मार्ट फोन का कम उपयोग करें. जरूरत भर ही उपयोग करें. अनजान नंबर व अनजान व्यक्तियों से सावधान रहें. ठगी से बचें. डॉ कौशल कुमार, प्राचार्य, उच्च विद्यालय मसलिया प्रभात खबर के साइबर जागरुकता अभियान काफी सराहनीय रहा. कार्यक्रम के बच्चियों माध्यम से उनके अभिभावको तक साइबर से सम्बन्धित जानकारी पहुंचायी जाएगी. आज कल घर मे बच्चे ही अधिक मोबाइल का इस्तेमाल करते है.लोग लापरवाही और लालच के कारण हो साइबर के शिकार बनते है. ध्यान रखें कि बैंक कभी भी फोन करके कोई जानकारी नहीं प्राप्त करता है. इसलिए फ्रॉड कॉल से बचें. कॉमन पासवर्ड का इतेमाल न करें. नाम से व जन्म तिथि से पासवर्ड नही बनाएं. संजीव कुमार,, शाखा प्रबंधक, जेआरजीबी प्रभात खबर द्वारा साइबर जागरुकता अभियान विद्यालय मे चलाया गया. साइबर से जुड़े कई अहम जानकारी बच्चियों को दी गयी. आज दुनिया जिस तरह नया तकनीक अपना रही हैं. हाईटेक हो रहा है. अपराधी किस्म के लोग भी नए नए तरीके अपना कर लोगो को अपने झांसे में लेकर शिकार बनाते जाते है. बहुत सारे कॉल, विडियो काल, मैसेजेस आते रहते हैं. इसका ध्यान देना हैं. मेरी आशा खलखो, वार्डन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है