दुमका. दुमका वन प्रमंडल की ओर से पहली बार प्रकृति और आधुनिक तकनीक को जोड़ते हुए दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम “टेकलीफ- स्मार्ट टेक, ग्रीन माइंड्स” का आयोजन 5 और 6 दिसंबर को झार मधु केंद्र, आउटडोर स्टेडियम के पास किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की सोच को डिजिटल नवाचार के माध्यम से समाज तक पहुंचाना है. वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक व्यास ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, नागरिकों, युवाओं और तकनीक–प्रेमियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा. इसमें इंटरएक्टिव डिजिटल मॉडल, एआई आधारित गतिविधियां और आधुनिक सेंसर तकनीक के जरिए प्रकृति का अनुभव कराया जाएगा. वन प्रमंडल पदाधिकारी के अनुसार यह कार्यक्रम युवाओं और आमजन को प्रकृति संरक्षण की दिशा में जागरूक और सक्रिय करने की एक नयी पहल है. डिजिटल तकनीक की मदद से भविष्य की पीढ़ी को हरित सोच और सतत विकास का संदेश देना इसका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने सभी नागरिकों, छात्रों, पर्यावरण प्रेमियों और तकनीक में रुचि रखने वालों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है, ताकि सामूहिक सहभागिता से प्रकृति संरक्षण की दिशा में सार्थक प्रयास हो सके. ============= कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण ============= न्यूरो नेचर मस्तिष्क तरंग तकनीक पर आधारित इस मॉड्यूल में प्रतिभागी ध्यान और एकाग्रता के माध्यम से एक डिजिटल पेड़ को बढ़ते हुए देख सकेंगे. जैसे– जिससे एकाग्रता बढ़ती है, स्क्रीन पर पत्ते, फूल और वन्यजीव दिखायी देंगे. ============= द साउंड ऑफ नेचर यह एक साउंड-बेस्ड गेम है, जिसमें लोग जितना अधिक उत्साहपूर्वक आवाज करेंगे, स्क्रीन पर प्रकृति से जुड़े दृश्य एनीमेशन के रूप में उभरेंगे. इससे सामूहिक ऊर्जा और टीम इंटरेक्शन का अनुभव मिलेगा. ============= डिजिटल फ्लिपबुक हाथ के इशारों से संचालित यह फ्लिपबुक दुमका की जैव विविधता, वन्यजीवों, संरक्षण प्रयासों और स्थानीय समुदायों की कहानियों को वीडियो, चित्र और टेक्स्ट के माध्यम से प्रदर्शित करेगी. ============= एआई फोटोबूथ इस फोटोबूथ में साधारण फोटो को एआई की मदद से “Guardian of the Forest” या “Wildlife Explorer” जैसे एडवेंचर विजुअल में बदला जाएगा, जिसे प्रतिभागी तुरंत सेव कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकेंगे. ============= रन टू हील द प्लेनेट एक सेंसर–आधारित फिटनेस गेम में प्रतिभागियों के दौड़ने पर स्क्रीन पर पृथ्वी हरी–भरी होती दिखायी देगी. इसका उद्देश्य फिटनेस के साथ पर्यावरण जागरूकता को जोड़ना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

