दुमका. दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के लगला गांव के पास बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जामा प्रखंड के हेठरंगनी गांव निवासी संतू कापरी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार संतू कापरी किसी कार्य से बाइक से जामा के बारापलासी गया था. लौटने के दौरान लगला गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही खून से लथपथ अवस्था में गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की सूचना पर जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को दुमका स्थित फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के मोबाइल से उसके परिजनों को दी. अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार युवक की अभी शादी नहीं हुई थी और वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

