28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के जाहेरथान में धूमधाम से मना दिसोम बाहा पोरोब

परंपरागत तरीके से हुई पूजा, बच्चों ने नायकी को दिया सखुआ का फूल

दुमका. दिसोम मांझी बेनीलाल टुडू के नेतृत्व में दिसोम जाहेर थान दुमका में विधि-विधान के साथ बाहा पूजा संपन्न हुई. इस इस बाहा पोरोब में संताल परगना के विभिन्न क्षेत्रों से संताल समाज के गणमान्य लोगों के अलावा आसपास के गांवों से युवक-युवतियां शामिल हुए. दिसोम नायकी सीताराम सोरेन के अगुआई में पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा करायी गयी. सभी को सारजोम बाहा का फूल वितरित किया गया. खिचड़ी सामूहिक रूप से प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. बाहा नृत्य में शामिल होकर बाहा पोरोब का आनंद लिया. बाहा आदिवासियों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है. आदिकाल से ही संतालों का जुड़ाव प्रकृति के साथ रहा है. वे उन्हें ही भगवान मान कर पूजा करते आए हैं. उल्लेखनीय है कि बाहा पोरोब फागुन माह में मनाया जाता है. फागुन आते ही पेड़ों पर नए फूल खिल उठते हैं और चारों ओर पेड़ों पर पक्षियां चहचहाने लगते हैं. मानो ऐसे लगता है कि प्रकृति इस पोरोब के स्वागत में तैयार है. इस समय जंगल हो या पहाड़, चारों ओर नए फूलों और पत्तों से खिल उठते हैं. मान्यता है कि पेड़ों से नये फल-फूल, जंगलों और पहाड़ों से लकड़ी लेने के पूर्व मरांग बुरू, जाहेर एरा, मोड़ें-तुरुय को, गोसांय एरा आदि का पूजा कर बाहा पोरोब के रूप में मनाते हैं. इसके बाद जरूरत के हिसाब से प्रकृति का उपभोग करते हैं. इस अवसर पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन, सन्नी देओल बास्की, सुरेशचंद्र सोरेन, टेकलाल मरांडी, नीलेश हांसदा, चंद्रनाथ हेंब्रम, राजीव बास्की, मुकेश टुडू, सनातन किस्कू, पिंकी किस्कू, झुमरी सोरेन, अंजनी बेसरा, बुधराई हेंब्रम, प्रेम हांसदा, मोहन टुडू, लाइन्दु मुर्मू, शिवकांत मुर्मू, लवकिशोर टुडू आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें