प्रतिनिधि, रानीश्वर धनभाषा पंचायत के लाटुलिया गांव के डोमपाड़ा टोला में डायरिया का प्रकोप फैल गयी है. सूचना मिलते ही गुरुवार को सीएचसी से डॉ आजाद शेखर पंडित के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव पहुंची. टीम ने पीड़ितों के बीच ओआरएस व आवश्यक दवाओं का वितरण किया. लोगों को साफ-सफाई व सतर्कता बरतने की सलाह दी. जानकारी के अनुसार बीते दो-तीन दिनों से गांव में डायरिया के कई मामले सामने आये हैं. ग्रामीण जगदीश हांसदा ने बताया कि महिला को बुधवार रात इलाज के लिए सिउड़ी ले जाया गया था, जबकि गुरुवार को दो और महिलाओं को सिउड़ी रेफर किया गया. स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल के निर्देश पर मेडिकल टीम भेजी गयी. टीम ने डायरिया से पीड़ित पांच मरीजों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर सिउड़ी रेफर कर दिया गया, जबकि तीन मरीजों का इलाज सीएचसी में जारी है. डॉ आजाद शेखर पंडित ने बताया कि गांव में करीब 25 लोगों के बीच दवाएं बांटी गयी. भर्ती मरीजों में मदन हेंब्रम (46), आमिर बास्की (11), सोनामनी सोरेन (7) शामिल हैं, जबकि लखीराम मरांडी (30) व संजय टुडू (40) को सिउड़ी रेफर किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में जल टंकी का पानी पीया जा रहा है. डायरिया कैसे फैली. इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

