बासुकिनाथ. कन्या मध्य विद्यालय जरमुंडी में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं जननायक बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर को विशेष बनाते हुए विद्यालय परिवार द्वारा वर्ग अष्टम के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण से हुई. प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार ने बिरसा मुंडा के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरसा मुंडा हमारे प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने समाज में न्याय और समानता के लिए संघर्ष किया. उनके आदर्शों को अपनाकर ही हम एक बेहतर समाज की स्थापना कर सकते हैं. इसके उपरांत वर्ग अष्टम के विद्यार्थियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. सहायक शिक्षक सुनेंदु सरकार ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के महत्व को बताया. समारोह में विशेष रूप से उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम की सराहना की और विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की. इस मौके पर निरंजन कुमार साह, मनोज कुमार, शीला ग्लेडिस मुर्मू, रंजना रानी, मधुमाला कुमारी एवं विद्यालय के छात्र, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, माता समिति के सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है