अतिक्रमण हटाने का नोटिस देते कर्मी. प्रतिनिधि, रामगढ़ अब रामगढ़ बाजार के लोगों को भी अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी. बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. सीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन गंभीर है. सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. पहले चरण में जिला परिषद की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. शुक्रवार को सीओ के नेतृत्व में अंचल अमीन, अंचल निरीक्षक एवं हल्का कर्मचारियों की टीम ने मार्केट कांप्लेक्स के बाहर अवैध ढंग से छप्पर आदि बना कर तथा सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करने वाले लोगों को झारखंड लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा 3 के अंतर्गत नोटिस थमाने के साथ ही सभी को 26 अप्रैल को अंचलाधिकारी के कक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. सीओ के अनुसार यदि अतिक्रमणकारी उस तिथि को उपस्थित होकर पक्ष नहीं रखते हैं तो उनके विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है