दुमका. फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार सुबह से लापता मरीज का शव बुधवार सुबह अस्पताल के पीछे स्थित तालाब में मिला. मृतक की पहचान रसिकपुर के दासपाड़ा निवासी 35 वर्षीय दीपक दास के रूप में हुई है. आशंका है कि शौच के दौरान तालाब में गिरने से उसकी मौत हुई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया. मृतक अविवाहित था. मृतक के भाई राहुल दास ने बताया कि दीपक की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. पीलिया की शिकायत होने पर 4 अगस्त की सुबह उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था. अगले दिन सुबह 11 बजे दीपक ने देखभाल कर रही मां से कहा कि वह दैनिक क्रिया के लिए जा रहा है. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी देर इंतजार के बाद मां ने घरवालों को सूचना दी. सभी ने अस्पताल के वार्ड और शौचालयों में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. शाम तक खोजबीन के बाद भी जब उसका अता-पता नहीं चला तो नगर थाना में गुमशुदगी की सूचना दी गयी. बुधवार सुबह अस्पताल के आसपास तलाश के दौरान एक युवक ने बताया कि तालाब में एक शव पड़ा है. जाकर देखा गया तो वह दीपक का ही शव था. राहुल दास ने सवाल उठाया कि अस्पताल में शौचालय होने के बावजूद भाई तालाब तक कैसे पहुंच गया, यह जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि दीपक की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. संभव है कि शौच के बाद वह तालाब गया हो और पानी में गिरने से उसकी मौत हो गयी हो. फिलहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

