संवाददाता, दुमका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन भवन दुमका में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. विकसित भारत का अमृतकाल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी उपस्थित रहे, वहीं भाजपा के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने विशेष रूप से भाग लिया. कार्यक्रम का संयोजन मार्शल ऋषिराज टुडू ने किया. सभी नेताओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियों, लोक-कल्याणकारी योजनाओं और विकास की दिशा में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. भाजपा प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने एक नयी दिशा और दशा प्राप्त की है. यह सिर्फ सरकार नहीं, यह गरीबों, आदिवासियों, किसानों और वंचितों के उत्थान की यात्रा है. भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि संताल परगना सहित पूरे झारखंड में आज जिन योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है, वह मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, गैस, आवास, बैंकिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं आज हर गांव तक पहुंची हैं. यह हमारे आदिवासी समाज के लिए गौरव का क्षण है कि भारत सरकार पहली बार आदिवासी संस्कृति और अधिकारों को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि यह कार्यशाला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक मिशन है. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है. बूथ स्तर पर मजबूत संगठन और जागरूक कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत हैं. आने वाले समय में प्रत्येक मंडल, पंचायत और बूथ पर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. यह अमृतकाल सेवा और समर्पण का काल है और भाजपा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ जनता के बीच उतरेंगे. वक्ताओं ने आगामी संगठनात्मक गतिविधियों, जनसंपर्क अभियानों तथा मोदी सरकार की योजनाओं के बूथ स्तर तक प्रचार-प्रसार के कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, अमरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री पवन केसरी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद सिंह बिट्टू, बबलू मंडल, गोपीनाथ दत्ता, रूपेश मंडल, दीप्तांशु कोचगवे, दिनेश सिंह, गणपति पाल, नरेश चंद्र मंडल, सहदेव मरांडी, अजय सिंह, अभिजीत सुमन, श्रीधर दास, ओम केसरी, अमन राज, मनीष कुमार, राजू दर्बे, तरुण नंदी, नवल किशोर मांझी, मनोज साह, प्रवीण सिंह, किशोरेंद्र दास, भुवनेश्वर टुडू, टिंकू गण, गायत्री जायसवाल, सरस्वती शर्मा, दुर्योधन राय, कुश पाल, फिलिप हेंब्रम, संजीव दे, अशोक भुवानिया, रामजी कुमार, नवदीप मंडल, कार्तिक भंडारी, अभिषेक कुमार, जगबंधु मंडल, मिथिलेश झा, मनोज दास, कुणाल गण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है