13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाराटांड गांव में शराबियों और जुआरियों का अड्डा, ग्रामीणों में चिंता

आम बागान में हो रही अशांति, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा

दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र बास्कीडीह पंचायत अंतर्गत बाराटांड गांव के आम बागान में इन दिनों शराबियों और जुआरियों का अड्डा बन गया है, जिससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा और चिंता का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार, सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक बाराटांड के इस अड्डे पर अक्सर झगड़े, मारपीट और अन्य आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं. आसपास चोरी, लूटपाट और जबरन वसूली जैसी वारदातें भी बढ़ने लगी हैं. बताया जा रहा है कि आसपास दूसरे थाना क्षेत्र के भी असामाजिक तत्व, साइबर क्रिमिनल एवं संदिग्ध चेहरे का जुटान इस इलाके में होता है.

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा खतरे में :

स्थानीय निवासी बताते हैं कि शराबियों और जुआरियों की उपस्थिति के कारण महिलाएं और बच्चे शाम के बाद बाहर निकलने में असहज महसूस करते हैं. उन्हें छेड़छाड़ और अन्य दुर्व्यवहार का खतरा रहता है. ऐसे अड्डे अक्सर अवैध रूप से संचालित होते हैं और पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. आसपास के निवासियों का शांति और सामाजिक माहौल भी प्रभावित हो रहा है.

ग्रामीणों की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची :

सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद राय ने बताया कि आम बागान में दिन भर शराब, गांजा, चरस और सिगरेट का सेवन चलता रहता है. शराब पीकर कांच की बोतलें फोड़ने की घटनाएं आम हैं. केवल एक सप्ताह में तीन बोरा शराब और खाली बोतलें कचरा उठाने वाले ले जाते हैं, जिससे अड्डे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. मामले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी आला अधिकारियों तक पहुंचायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel