संवाददाता, दुमका समाहरणालय सभागार में सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए होनेवाली काउंसलिंग को लेकर कार्यशाला हुई. अध्यक्षता जिला अपर समाहर्ता राजीव कुमार ने की. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया न्यायालय के निर्देश व निगरानी में की जा रही है. इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी कर्मियों को प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक है. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने नियुक्ति नियमावली और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल सरकार के आदेश और विज्ञापन में निर्धारित मापदंड के अनुसार ही कार्य किया जायेगा. डीएसइ आशीष कुमार हेंब्रम ने जेएसएससी के दिशा-निर्देश और सरकारी अधिसूचनाओं का उल्लेख करते हुए नो एरर सिद्धांत पर कार्य करने की बात कही. कार्यशाला में विभिन्न प्रखंडों के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

