लिट्टीपाड़ा उप चुनाव. बाबूलाल ने विपक्ष व सरकार पर साधा निशाना, कहा
Advertisement
भाजपा-झामुमो ने नहीं की क्षेत्र की चिंता
लिट्टीपाड़ा उप चुनाव. बाबूलाल ने विपक्ष व सरकार पर साधा निशाना, कहा गोपीकांदर : झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकंदर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के जनसंपर्क किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने झारखंड विकास मोर्चा का दामन […]
गोपीकांदर : झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकंदर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के जनसंपर्क किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने झारखंड विकास मोर्चा का दामन थामा. श्री मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने ही जनता की आंखों में धूल झोंककर इस राज्य को सिर्फ लुटने का काम किया है. इन्हें ना तो लिट्टीपाड़ा की जनता की चिंता है और न ही इस राज्य की जनता की. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा यहां 40 वर्षों से राज करती रही.
जनता उन्हें अपना जन प्रतिनिधि चुनती रही, फिर भी इलाके का विकास नहीं हुआ. इसके लिए झामुमो के यहां से जनप्रतिनिधि रहे नेता जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद सर्वाधिक शासन इस राज्य में रहा, तो वह भाजपा थी, पर उसे पहले लिट्टीपाड़ा की कभी चिंता नहीं हुई. आज भारतीय जनता पार्टी के नेता केंद्र सरकार के इशारे पर यहां के आदिवासियों की जमीन छीनने का काम करवा रहे हैं. बगल के पचुवाड़ा में ग्रामीण आज अपनी जमीन चले जाने के कारण दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रहे हैं.
श्री मरांडी ने कहा कि ग्रामीणों की आवाज बनकर उन्होंने 22 दिनों तक धरना दिया, लेकिन सरकार ने उसके बाद भी कुछ नहीं किया. श्री मरांडी ने कहा कि इन दोनों दलों ने जब और जैसे अवसर मिला, आदिवासी समाज को ठगने का काम किया. मौके पर जेवीएम नेत्री प्रो अंजुला मुर्मू आदि मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement