रानीश्वर (दुमका) : दुमका-सिउड़ी पथ पर मसानजोर बस पड़ाव के पास बुधवार की दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल झालमुढ़ी बेचनेवाले दो लोगों की सिउड़ी ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. गुस्साये लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की. इससे ट्रक चालक भी घायल हो गया.
Advertisement
सड़क हादसे में दो की मौत, विरोध में सड़क जाम पुलिस ने भांजी लाठी
रानीश्वर (दुमका) : दुमका-सिउड़ी पथ पर मसानजोर बस पड़ाव के पास बुधवार की दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल झालमुढ़ी बेचनेवाले दो लोगों की सिउड़ी ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. गुस्साये लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की. इससे ट्रक चालक भी […]
घायलों के इलाज मेें हुई देरी : घटनास्थल मसानजोर थाना से महज 150 फीट की दूरी पर है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर भी पुलिस काफी देर बाद पहुंची तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. सीएचसी रानीश्वर से रेफर होने के बाद सिउड़ी ले जाने के क्रम में दोनों दुकानदारों की मौत हो गयी. ग्रामीण मौत का कारण इलाज में हुई देरी की वजह बताते हुए सड़क जाम कर दिये. जाम करनेवालों में भारी संख्या में महिलाएं भी थीं. गुस्साये लोग स्थानांतरण की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया. इसके बाद राणीश्वर व डोंगरा थाने से पुलिस पहुंची.
सड़क हादसे में दो की…
लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी भी भांजी. बताया जाता है कि सीओ व ग्रामीणों के बीच वार्ता के दौरान डोंगरा थाना प्रभारी शैलेंद्र पांडेय आक्रोशित ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर दिया.
तेजी गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये दोनों
बताया जाता है कि मसानजोर बस पड़ाव के पास दिन के करीब एक बजे दुमका से बोलपुर जानेवाली कोयल बस पड़ाव पर आकर खड़ी थी. आमजोड़ा गांव के उत्तम माल व महेशबाथान गांव के गणेश बागती झालमूढ़ी बेचने के लिए कोयल बस के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक जिसका नंबर डब्ल्यू बी 53 बी 2431 झालमूढ़ी बेचनेवाले को अपने चपेट में ले लिया. एक को दस फीट तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश करने पर लोगों ने पकड़ कर उनकी धुनाई कर दी. राणीश्वर सीएचसी के डॉ दत्त ने बताया कि ट्रक चालक सिर्फ अपना नाम केशव मंडल बता पाया है. वह अपना पता बताने में भी सक्षम नहीं था.
रानीश्वर
देर से पहुंचने पर गुस्साये ग्रामीणों ने की थानेदार के ट्रांसफर की मांग
सड़क जाम हटाने आयी पुलिस काे लोगों ने खदेड़ा
ट्रक चालक को भागने के क्रम में लोगों ने पकड़ा
जमकर की पिटाई, घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement