29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त अभियान चलाकर बंगाल पुलिस ने बाइक चोरी के अारोपित को पकड़ा

मसलिया : जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के दतियारपुर गांव से बंगाल व झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बाइक चोरी के अरोपित को गिरफ्तार किया. संबंध में पश्चिम बंगाल के आसनसोल नर्थ-इस्ट थाना के एएसआइ असीम मजूमदार ने बताया कि 30 मार्च 2017 को हीरापुर थाना क्षेत्र से बिना नंबर के हीरो स्पेंल्डर प्लस […]

मसलिया : जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के दतियारपुर गांव से बंगाल व झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बाइक चोरी के अरोपित को गिरफ्तार किया. संबंध में पश्चिम बंगाल के आसनसोल नर्थ-इस्ट थाना के एएसआइ असीम मजूमदार ने बताया कि 30 मार्च 2017 को हीरापुर थाना क्षेत्र से बिना नंबर के हीरो स्पेंल्डर प्लस वाहन चोरी हो गया था.

थाना कांड संख्या 86/2017 के तहत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान जारी रहा. आसनसोल पुलिस ने अनुसंधान पर बाजार के ही मो हालिम शेख को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान मो हालिम शेख ने बताया कि चोरी की गाड़ी को झारखंड के नाला थाना क्षेत्र के पाकुड़िया गांव के विकास मंडल उर्फ सुरी मंडल को दिया गया है. आसनसोल थाना पुलिस ने नाला थाना पुलिस के सहयोग से पाकुड़िया गांव के विकास मंडल को पकड़ा. विकास से पूछताछ के दौरान मनोज घोष का नाम सामने आया.

सोमवार को बंगाल पुलिस के साथ नाला थाना के एएसआइ अजीत कुजूर तथा टोंगरा थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ दतियारपुर गांव पहुंचकर बाइक को मनोज कुमार घोष के घर से बरामद किया. आसनसोल पुलिस बिना नंबर के हीरो स्प्लेंडर बाइक के साथ मनोज कुमार घोष भी अपने साथ ले गयी. आरोपित मनोज कुमार घोष मूल रूप से पश्चिम बंगाल के राजनगर थाना क्षेत्र के गुवाबागान गांव के रहने वाले हैं. मनोज करीब दो साल पहले टोंगरा थाना क्षेत्र के दतियारपुर मकान बनाकर डीजल-पेट्रोल तथा धान खरीद बिक्री कर रहा था. पुलिस उसी घर से सोमवार को चोरी किये गये मोटरसाइकिल को बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें