रानीश्वर : जनवरी महीने के लिए रानीश्वर प्रखंड को पांच हजार लीटर केराेसिन आवंटित किया गया है़ अनुमंडलाधिकारी दुमका के आदेश पर हाट बाजार के लिये 14 जन वतिरण प्रणाली दुकानदारों को केराेसिन तेल आवंटित किया गया है़ कुमिरदहा पंचायत में दामोदर दत्त को पांच सौ लीटर तेल आवंटित किया गया है़ जिसमें पाथरा आश्रम,
छात्रावास व हाट बाजार भी शामिल है़ पाटजोड़ पंचायत के लिये एसएचजी ढोड्ढा को छात्रावास के लिए 201 लीटर तेल, तालउंगाल पंचायत के लिए निमाई चंद्र दे को 300 लीटर छात्रावास के लिये आवंटित किया गया है़ इसके अलावे बांसकुली पंचायत में मोती टुडू को 300 लीटर तेल विभिन्न छात्रावास के लिए आवंटित किया गया है. वहीं अन्य दुकानदारों को भी तेल आवंटित किया गया है. ग्रामीणों की शिकायत है कि माह दिसंबर महीने में हाट बाजार के लिए आवंटित केराेसिन तेल दुकानदारों द्वारा वितरण नहीं किया गया है़