तैयारी. झामुमो का 38 वां स्थापना दिवस की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
Advertisement
दुल्हन की तरह सजेगा गांधी मैदान
तैयारी. झामुमो का 38 वां स्थापना दिवस की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में कार्यकर्ता जोर-शोर से जुट गये हैं. जगह-जगह तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. कार्यक्रम में हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं व नेताआें के जुटने की उम्मीद है. दुमका : उपराजधानी दुमका में झारखंड […]
झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में कार्यकर्ता जोर-शोर से जुट गये हैं. जगह-जगह तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. कार्यक्रम में हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं व नेताआें के जुटने की उम्मीद है.
दुमका : उपराजधानी दुमका में झारखंड मुक्ति मोरचा के 38 वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के नेता-कार्यकर्ता पूरी तरह जुट गये हैं. इसके लिए दुमका शहर में करीब 25 तोरणद्वार बनाये गए हैं. पूरे शहर को झंडे से पाट दिया गया है.
दो फरवरी को होने वाले पार्टी के सलाना राजनीतिक जलसे को लेकर जगह-जगह प्रचार रथ घुमाया जा रहा है. दुमका जिले से ही अकेले 225 बसों से लोग इस गांधी मैदान में पहुंचेंगे. इसी तरह लगभग हर जिले से सैकड़ों वाहनों से लोगों का जुटान गांधी मैदान में होगा.
भीड़ जुटाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यकर्ता के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. देर रात तक चलने वाली इस जनसभा में मुख्य संबोधन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन का होगा.
शहर में बनाये गये दर्जनों तोरणद्वार, कार्यकर्ताओं में उत्साह
गांधी मैदान में बन रहा भव्य मंच
गांधी मैदान में इस बार भी भव्य मंच बनवाया जा रहा है. मंच में पार्टी के तमाम सांसद-विधायक, केंद्रीय नेता एवं जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इस दिवस को आकर्षक बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा.
एसपी कॉलेज मैदान से निकलेगी रैली
हर साल की भांति इस साल भी झामुमो के स्थापना दिवस में दूर-दराज गांव-देहातों से जुटने वाले लोग रैली के रुप में एसपी कॉलेज मैदान से सभास्थल गांधी मैदान पहुंचेंगे, जहां पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन पार्टी का झंडा फहराकर व दिवंगत नेताओं-शहीदों को श्रद्धापुष्प अर्पित कर जनसभा का शुभारंभ करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement