दुमका : झारखंड आंदोलनकारियों की प्रमंडलस्तरीय बैठक मंगलवार को कोर्ट परिसर में केंद्रीय सचिव अशोक कुमार मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 15 दिसंबर को राज्यपाल के समक्ष विराट धरना एवं ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम का निर्णय लिया गया. श्री मुर्मू ने बताया कि विराट धरना कार्यक्रम रांची के लिए 14 दिसंबर को रवाना होंगे.
जिसमें करीबन एक हजार की संख्या में आंदोलनकारी दुमका इंटरसीटी से रांची जायेंगे. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा चिह्नित आंदोलनकारियों को अविलंब सम्मान एवं पेंशन राशि, झारखंड आंदोलनकारी चिह्नित करने एवं आयोग के पास लंबित सभी आवेदनों को अविलंब जांच समर्पित करने, शहिद आंदोलनकारियों के परिवार को सरकारी नौकरी देने, आदि की मांग पत्र राज्यपाल को सौंपा जायेगा. बैठक में उमानाथ कोल, अनील टुडू, कपिलदेव भगत, बाबूराम मुर्मू, नजीर टुडू, सुप्रियोदास गुप्ता, विकास चंद्रदास, अरुण कुमार मंडल, विद्याधर मंडल, जितेन्द्र सिंह, मनोज पांडे आदि मौजूद थे.