कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
पारित निर्णयों के टेंडर नहीं निकलने पर वार्ड पार्षदों में रोष
कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन दुमका : दुमका नगर परिषद में बोर्ड द्वारा पारित निर्णयों के बावजूद टेंडर निकालने की कार्रवाई नहीं होने से उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल के अलावे आधा दर्जन वार्ड पार्षदों ने नाराजगी जतायी है. पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है. उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने कहा कि चापाकल […]
दुमका : दुमका नगर परिषद में बोर्ड द्वारा पारित निर्णयों के बावजूद टेंडर निकालने की कार्रवाई नहीं होने से उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल के अलावे आधा दर्जन वार्ड पार्षदों ने नाराजगी जतायी है. पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है.
उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने कहा कि चापाकल एवं वेपर लाइट मरम्मत नहीं होने के कारण चारों ओर अराजकता का माहौल है. बोर्ड द्वारा पारित निर्णयों के बावजूद टेंडर नहीं निकाला जा रहा है,
जिससे वार्ड पार्षदों को जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. भंडार गृह बेवजह सील रखा गया है, जिस कारण चापाकल मरम्मत एवं वेपर लाइट मरम्मत की सामग्री निर्गत नहीं हो पा रही है और जन कल्याण के सारे कार्य ठप पड़े हुए है. कहा कि वर्तमान में राशन कार्ड के लिये किये जा रहे सर्वे में वार्ड पार्षदों की कोई राय नहीं ली जा रही है.
श्री लाल ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सारी समस्याओं के समाधान और विकास संबंधी बोर्ड द्वारा पारित कार्यों का टेंडर नहीं निकाला गया तो सभी पार्षद सड़क पर उतरेगें. ज्ञापन सौपने वालों में सरिता सिन्हा, मनोज कुमार दारूक, अरबी खातून, महेश राम चन्द्रवंशी, तरुण कुमार साहा थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement